खेलबड़ी ख़बर

बस एक मुकाबला जीतते ही रोहित ब्रिगेड रच देगी इतिहास…साउथ अफ्रीका को हराते ही खत्म होगा 13 साल का खिताबी सूखा  

T20WorldCupFinal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 जून को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगा। ऐसे में 13 साल बाद भारत के पास इतिहास रचने का मौका होगा। ध्यान रहे भारतीय टीम इससे पहले किसी भी तरह का वर्ल्ड कप साल 2011 में जीती थी। ऐसे में उसके पास 13 साल बाद वर्ल्ड कप का खिताबी सूखा पूरा करने का मौका होगा। हालांकि 2011 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। अब टीम इंडिया की बागडोर रोहित शर्मा के हाथों में है। अब तक रोहित की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप की दूसरी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी, इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार यह वर्ल्ड कप जीता था। जबकि दक्षिण अफ्रीका पहली ट्रॉफी की तलाश में मैदान पर उतरेगी। खास बात ये है कि अब तक इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें अजेय रही हैं, यानी कि दोनों टीमों ने लीग मुकाबलों से फाइलन मुकाबले तक का सफर बिना एक मैच हारे तय किया है। 

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने है। खास बात यह है कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। अफ्रीकी टीम 50 ओवरों का वर्ल्ड कप हो या टी20 विश्व कप, वह सेमीफाइनल (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015 और 2023) से आगे नहीं बढ़ पाई थी। अब यह मिथक टूट गया, यानी 32 साल बाद यह टीम सेमीफाइनल की रेड लाइन लांघ कर फाइनल में पहुंची है।

टीम इंडिया ने 2013 में आखिरी ICC ट्रॉफी जीती थी, तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। तब 2013 में इंग्लैंड को उसी के होमग्राउंड पर फाइनल हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से भारतीय टीम कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।

टीम इंडिया ने 2013 के बाद से तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) के 4 ICC टूर्नामेंट में 2023 तक 10 बार हिस्सा लिया है। यह टीम इंडिया का 11वां ICC टूर्नामेंट है। टीम इंडिया पिछले 10 में से 9 बार ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में क्वालिफाई किया है। जबकि एक बार (टी20 वर्ल्ड कप 2021) ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा है।

इस दौरान इंडिया ने 9 नॉकआउट स्टेज में कुल 13 मैच खेले, जिसमें से 4 में जीत और 9 में हार मिली है। भारतीय टीम ने जो 4 मैच जीते उसमें से 3 सेमीफाइनल रहे हैं, जबकि एक क्वार्टर फाइनल रहा। हालांकि भारतीय टीम को 9 मुकाबले गंवाने पड़े हैं, जिसमें 4 सेमीफाइनल और 5 फाइनल रहे हैं।

टीम इंडिया ने पिछले 10 साल में जो 10 ICC टूर्नामेंट खेले हैं, उसमें भी 5 बार चैम्पियन बनने के एकदम करीब आकर गंवाए हैं। इनमें से टीम इंडिया 5 बार फाइनल खेल चुकी है।

इंडिया और साउथ अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)

कुल वनडे मैच: 91, इंडिया जीता: 40, साउथ अफ्रीका जीता: 51, बेनतीजा: 3 
कुल टी20 मैच: 26, इंडिया जीता: 14, साउथ अफ्रीका जीता: 11, बेनतीजा: 1 
कुल टेस्ट मैच: 44, इंडिया जीता: 16, साउथ अफ्रीका जीता: 18, ड्रॉ: 10

टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और साउथ अफ्रीका (हेड टू हेड) 

कुल मैच: 6, इंडिया जीता: 4, साउथ अफ्रीका जीता: 2

इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: तमिलनाडु के विरुधुनगर में हुआ बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में तेज धमाका, 3 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button