Doda: डोडा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी…

Share

Doda: जम्मू संभाग के जिला डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों को संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेरा बंदी की। जिसके बाद आतंकियों ने गोली बारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने इस गोली बारी का जवाब देते हुए तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

आपको बता दें कि पहले से ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था, जब सुरक्षाबलों को संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना मिली तो सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। इसका मतलब है कि सुरक्षाबलों ने आस – पास के पूरे इलाके को घेर लिया, जब आतंकियों ने घेरा सख्त देखा तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी इस गोलीबारी का जवाब दिया और तीन आतंकियों को मार गिराया। डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया है। अगर इस इलाके की बात करें तो जंगल और पहाड़ी इलाका है। इस पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Karnataka: मंगलुरु में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 लोगों की हुई मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप