speaker: आपातकाल का जिक्र करने पर पीएम मोदी ने की लोकसभा अध्यक्ष की तारीफ…कहा – ‘मुझे खुशी है कि…’,

speaker: आज लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला ने आपातकाल का जिक्र किया। इसी पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा, लोकसभा अध्यक्ष ने आपातकाल की कड़ी निंदा की। उस दौरान की गई ज्यादतियों को उजागर किया।
पीएम मोदी ने लोकसभा स्पीकर के बारे में लिखा, मुझे खुशी है कि लोकसभा अध्यक्ष ने आपातकाल की कड़ी निंदा की। उस दौरान की गई ज्यादतियों को उजागर किया और यह भी बताया कि किस तरह से लोकतंत्र का गला घोंटा गया। उन दिनों में पीड़ित सभी लोगों के सम्मान में मौन खड़े होना भी एक अद्भुत भाव था।
आपातकाल 50 साल पहले लगाया : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आपातकाल का जिक्र करते हुए कहा कि आपातकाल 50 साल पहले लगाया गया था, लेकिन आज के युवाओं के लिए इसके बारे में जानना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह इस बात का एक उपयुक्त उदाहरण है कि जब संविधान को रौंदा जाता है। जनमत को दबाया जाता है और संस्थाओं को नष्ट किया जाता है तो क्या होता है। आपातकाल के दौरान की घटनाओं ने एक तानाशाही का उदाहरण पेश किया।
ये भी पढ़ें: Karnataka: मंगलुरु में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 4 लोगों की हुई मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप
‘