
Uttarakhand: आने – जाने लिए यात्री बसों का सहारा लेते हैं। अब यात्रियों को बसों में ज्यादा किराया देना पड़ेगा। क्योंकि उत्तराखंड की बसों में यात्रियों का किराया बढ़ने जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यात्रियों के किराए में 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल अभी तक ये शुल्क लगभग 145 रुपए प्रति बस है। अब जून के पहले सप्ताह में यह शुल्क 240 रुपए प्रति वर्ष हो जाएगा।
आपको बता दें कि बसों के किराए में बढ़ोतरी होगी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए जून के पहले सप्ताह से आईएसबीटी में बसों के प्रवेश का शुल्क बढ़ने जा रहा है, वहीं रोडवेज बढ़े हुए पार्किंग शुल्क की वसूली यात्रियों से करेगा, जिससे उत्तराखंड की बसों में यात्रियों के किराए में 5 से ₹10 की बढ़ोतरी होगी। बता दें की आईएसबीटी का स्वामित्व एमडीडीए के पास है। आईएसबीटी में एमडीए बेसन से प्रवेश शुल्क वसूलता है। हालांकि यह प्रवेश शुल्क 145 रुपए प्रति बस है लेकिन जून के पहले सप्ताह में यह शुल्क बढ़कर 240 रुपए प्रति वर्ष हो जाएगा। आईएसबीटी से रोज उत्तराखंड की 250 से ज्यादा बसें चलती हैं, इसमें सबसे ज्यादा बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा की सरकार लोगों पर बोझ बढ़ाने का काम कर रही है, उन्हें ना तो जनता की परवाह है ना ही वह जनता को सुविधा दे पा रही है।
रिपोर्ट: शुभांगी भट्ट संवाददाता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप