t20world cup: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे उम्रदराज… युवा खिलाड़ी, जानें क्या है उम्र

t20 world cup : टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है। इस वर्ल्ड कप में 20 टीमें भाग ले रही हैं। क्योंकि कई एसोसिएट देशों की टीमें भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। टी20 वर्ल्ड कप में एकतरफ अनुभवी खिलाड़ी भी हैं दूसरी तरफ युवा खिलाडियों को भी मौका मिला है। अगर टी20 वर्ल्ड के इतिहास की बात करें तो पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था। इस वल्ड कप को भारत ने अपने नाम किया था। अब 8 टी 20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। वहीं 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में चर्चा हो रही है तो सबसे उम्र दराज और सबसे युवा खिलाड़ी की हो रही है। हम बताते हैं
सबसे उम्रदराज, सबसे युवा खिलाड़ी
टी 20 वर्ल्ड कप शुरु हो गया है। टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी नसुबुगा हैं, जो यूगांडा की तरफ से खेल रहे हैं। उनकी उम्र की बात करें तो ये 43 साल के हैं। उन्होंने अपना पहला मैच 1997 में खेला था। उस वक्त उनकी उम्र 16 साल थी। इसका मतलब है कि उन्हें अपने देश के लिए खेले 27 साल हो गए हैं। सबसे युवा खिलाड़ी की बात करें तो टी 20 वर्ल्ड कप में सबसे युवा प्लेयर गुलशन झा होंगे। अगर उनकी उम्र 18 साल है। ये नेपाल की तरफ से खेलते हैं। उनके डेब्यू की बात करें तो 2021 में इनका डेब्यू हुआ था। अबतक के प्रदर्शन पर आएं, उन्होंने 29 टी 20 मैचों में 19 विकेट लिए हैं साथ ही 362 रन बनाए हैं। इसके साथ ही 27 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 21 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा 514 रन बनाए हैं।
भरतीय टीम का शेडयूल
टी20 वर्ल्ड का आगाज हो गया है, इसमें भारत के मैंचों की बात करें तो भारत 5 जून को आरलैंड के साथ मैच खेलेगा। वहीं इंडियन टीम 9 जून को पाकिस्तान के साथ मैच खेलेगी। इसके अलावा भारतीय टीम का यूएसए के साथ मुकाबला होगा। वहीं भारतीय टीम कनाडा के साथ मैच खेलेगी।
Assembly Election 2024: अरुणाचल प्रदेश में BJP को मिली प्रचंड जीत, PM मोदी ने जताया आभार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप