Bihar: यह संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव-तेजस्वी यादव

Tejashwi and Sudhakar Singh

Tejashwi and Sudhakar Singh

Share

Tejashwi and Sudhakar Singh: बिहार में आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बिहार दौरे पर सवाल उठाए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार देश भर में इंडी गठबंधन जीत रहा है. दूसरी ओर आरजेडी प्रत्याशी और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने भी एनडीए पर तंज कसा है.

पटना में रोहिणी आचार्य के नामाकंन में जाने से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है। इस चुनाव में बिहार की पूरी जनता महागठबंधन को जिताने का काम कर रही है। हमने कई बार कहा है कि चौंकाने वाले नतीजे देने का हम काम करेंगे। https://x.com/AHindinews/status/1784816795615908190

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर कहा, .जो बार-बार डर रहे हैं वही आ रहे हैं। हमलोग सभी का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को इतना झूठ बोला है। उन्होंने क्या-क्या वादा किया था और हकीकत में क्या हुआ सभी ने देखा। उन्होंने कुछ काम नहीं किया, नौकरी, शिक्षा, चिकित्सा, पलायन, विशेष राज्य का दर्जा, चीनी मिल कुछ काम नहीं हुआ है।

बक्सर में पूर्व कृषि मंत्री सह राजद प्रत्यासी बक्सर लोकसभा सुधाकर सिंह ने कहा कि बक्सर की भूमि कोई साधारण भूमि नहीं यहां 24 साल से लोकसभा में लगातार भागलपुर से और बाहर से आए हुए लोग सांसद बन रहे हैं. जब इसका विरोध इस इलाके के लोगों ने किया तो भारतीय जनता पार्टी ने पुनःगोपालगंज से प्रत्याशी भेजने का काम किया. जिसका विरोध केवल यहां के मतदाता ही नहीं कर रहे हैं उनकी पार्टी के लोग भी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, यह शाहाबाद की ऐतिहासिक धरती, जो भारत की राजनीति को दिशा देने वाली है. इस देश में अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई का अगुवाई करने वाला यह इलाका खुद ही अन्याय का शिकार बनता जा रहा है. जिसके कारण शाहाबाद आज तिल तिल आंसू बहा रहा है। बक्सर लोकसभा के राजद प्रत्याशी सुधाकर सिंह भी जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर रामगढ़ विधानसभा के दुर्गावती पहुंचे जहां मंच से संबोधित करते हुए नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, बक्सर, बिहार

यह भी पढ़ें: ‘जमानत बचाएं आरजेडी उम्मीदवार, लालू जी को वोट देने का मतलब एक परिवार को आगे बढ़ाना’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप