Weather: दिल्‍ली में फिर बढ़ेगी गर्मी, कई राज्‍यों में आंधी-बारिश की चेतावनी, जानें देश के मौसम का हाल

Weather: दिल्‍ली में फिर बढ़ेगी गर्मी, कई राज्‍यों में आंधी-बारिश की चेतावनी, जानें देश के मौसम का हाल

Share

Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बीते दिन 2.6 मिमी बारिश दर्ज की गई और दिन के वक्त तेज सतही हवा चली. वहीं राज्य में शनिवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में राजधानी दिल्ली के अधि‍कतम तापमान में एक-एक डिग्री की बढ़ोतरी होने के आसार है. जिससे दिल्ली वालों को चिलचिलाती गर्मी परेशान करेगी. साथ ही राज्य में इस सप्ताह बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है.

इन राज्यो में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने यूपी, उत्‍तराखंड, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई जिलों व स्‍थानों पर हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी किया है. वहीं, ओडि‍शा में मौसम वैज्ञानि‍क उमाशंकर दास ने बताया कि राज्य में 13 दिनों से हीटवेव जारी है. जिसको लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है. 

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, देश के कई राज्‍यों में रविवार को आंधी के साथ बारिश होगी. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्‍ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, उत्‍तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, एमपी, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना, तम‍िलनाडु, पुडुचेरी, महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

कैसा रहेगा उत्‍तराखंड का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून , चमोली और पिथौरागढ़ में कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओले पड़ने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें- PM Modi Road Show In Bareilly: PM मोदी का बरेली में रोड शो, समर्थकों की भारी भीड़

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप