
Damoh News: छतरपुर हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र के चंपत पिपरिया गांव के पास सोमवार दोपहर एक ट्रक चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक अपना ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए.
हादसे में एक की हुई मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार पोस्टमास्टर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Damoh News: मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसके साथ ही ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी ने बताया कि फुटेरा कलां निवासी रामप्रसाद पिता चिंमान अहिरवार, 57 वर्ष, को चंपत पिपरिया के पास एक मिनी ट्रक के चालक ने टक्कर मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शव को जिला अस्पताल लाया गया. इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- Election 2024: सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों को दी धमकी, बोलीं- औकात में रहो, BJP का एजेंट मत बनो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप