Rajasthan

Rajasthan News: भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, हादसे में 21 लोग हुए घायल

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार देर शाम भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल भीलवाड़ा के नेशनल हाईवे पर 758 स्थित नौगांवा चौराहे के पास बारात की बस ट्रक से टकरा गई. जिससे बस सवार 21 लोग घायल हो गए.

शादी से लौट रहे थे बाराती

बता दें कि पुर में माली समाज के विवाह सम्मेलन में खमनोर से बारात आई थी. सम्मेलन के बाद बाराती वापस बस से गांव लौट रहे थे. पुर से बाहर निकलते ही उदयपुर हाइवे पर चढ़ते समय सामने से आए ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद बस में कोहराम मच गया. वहीं हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद हादसे में घायल हुए लोगों को बस की कांच को तोड़कर निकाला गया.

ये भी पढ़ें-UP News: यूपी को 3 नई वंदे भारत की सौगात, एक को विस्तार, सीएम योगी ने जताया आभार

Rajasthan News: घायलों का इलाज जारी

हादसे में घायल हुए लोगों में से 4 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं अन्य 17 लोगों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया. इन्हें एमजीएच में भर्ती कराया गया है. इनमें खमनोर निवासी चिराग माली की हालत नाजुक होने से उदयपुर रैफर कर दिया. शेष का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त

वहीं माली सैनी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाललाल माली समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों की हालचाल पूछा. इस दौरान पुर पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button