Madhya Pradesh: वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे फायर अमला

Madhya Pradesh: वल्लभ भवन में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे फायर अमला

Share

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के वल्लभ भवन में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. आग बल्लभ भवन की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल पर लगी है. वहीं मौके पर फायर अमला पहुंच चुके हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. वहीं फायर सेफ्टी एक्सपर्ट पंकज खरे मौके पर मौजूद हैं.

आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय भवन (वल्लभ भवन) में आज सुबह आग लग गई. आग वल्लभ भवन की 1, 4, 5 और 6वीं मंजिल पर लगी है. जहां पर कई सरकारी दस्तावेज रखे हुए हैं. वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर भोपाल फायर अमला पहुंच चुका है. साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

सफाई कर्मियों ने दमकल को दी सूचना

बता दें कि वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहे कर्मचारियों ने बिल्डिंग से धुंआ उठता देखा. जिसके बाद कर्मचारियों ने मंत्रालय भवन के सुरक्षा अधिकारी और दमकल विभाग को भवन में आग लगने सूचना दी. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस समेत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई. वहीं भवन में लगी आग को बुझाने के लिए चार दमकल की गाड़ियों से कोशिश की जा रही है. भवन मंत्रालय में शनिवार को अवकाश होने के कारण वहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था.

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश

वहीं प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना के सम्बन्ध में कहा है कि पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगने की जानकारी मिली है. भोपाल कलेक्टर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. वहीं सीएम ने मुख्य सचिव को मॉनीटरिंग करने और दोबारा ऐसी घटना को रोकने के लिए कदम उठाने को कहा है. इसके अलावा सीएम ने आग लगने की घटना की जांच के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- PM Modi आज असम में करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन, अरुणाचल को भी देंगे बड़ी सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर