मनोरंजन

Squid Game 2 First Look: पहले सीजन से होगा अधिक धमाका, जानें कब होगा रिलीज

Squid Game 2 First Look

कोरियन सीरीज स्क्विड गेम (Squid Game 2 First Look ) का पहला सीजन देशभर में काफी प्रसिद्ध हुआ। इस सीजन के हिट होने के बाद अब इसका दूसरा सीजन भी जल्द रिलीज किया जाने वाला है। इस कड़ी में OTT प्लेटफॉर्म NETFLIX ने ऐलान किया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी रिलीजिंग डेट पर से पर्दा उठा दिया है। अगर आप भी इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो यह जानकारी आपको उत्सुकता और भी अधिक बढ़ा सकती है। आइए जानते हैं।

क्या इस बार होगा सीरीज में डबल धमाका

पिछले सीजन को न सिर्फ भारत में बल्कि देशभर में काफी लोकप्रियता मिली थी। जिसके बाद अब इसे लेकर लोगों की उम्मीदें इस सीजन से और भी अधिक हैं। दूसरे सीजन को लेकर कई सावाल भी सामने आ रहे हैं। जिसमें यह कहा जा रहा है कि क्या इस बार सीजन में पहले सीजन से अधिक धमाका देखने को मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर इस समय दूसरे सीजन की काफी चर्चा हो रही है। नेटफ्लिक्स ने सीजन का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है।

यह भी पढ़े:Poonam Pandey Demise: 32 साल की पूनम पांडे का निधन…

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया फर्स्ट लुक

स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का फर्स्ट लुक गुरुवार को इंस्टाग्राम पर रिलीज किया गया। कंपनी की ओर से पोस्ट में झलकी के रुप में वीडियो शेयर की गई है। वीडियो में सुना जा सकता है कि  “तुम्हें अपने फैसले पर पछतावा होता, मैं तुम्हें ढूंढ कर ही रहूंगा, फिर चाहे मुझे कुछ भी क्यों ना देना पड़े.” जैसे कमाल के डायलॉग सुनाई दे रहे हैं. इसके साथ-साथ सीरीज के सभी किरदारों का लुक भी कमाल का दिखाई दे रहा है।

कब होगी रिलीज ?

फिलहाल रिलीजिंग डेट को लेकर कंपनी की ओर से आधिकारीक तौर पर कुछ साफ नहीं किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी साल यानी 2024 में इस सीरीज के दूसरे भाग को रिलीज किया जाने वाला है। रिलीजिंग के लिए कुछ ही समय का इंतजार आप सभी को और करना पड़ेगा।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

यहां देखें ट्रेलर

Related Articles

Back to top button