Devara Part-1: जूनियर एनटीआर करते दिखे खतरनाक एक्शन, दुश्मनों को किया लहूलुहान, झलक देखें

Share

Devara Part-1: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवारा को लेकर चर्चा में बन हुए हैं. फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में एनटीआर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है. इस बीच मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए फिल्म की पहली झलक रिवील कर दी है.

टी-सीरिज के यूट्यूब चैनल पर देवारा पार्ट 1 की झलक रिलीज की गई है. इस वीडियो में जूनियर एनटीआर के किरादर की झलक देखने को मिली है. इस वीडियो के आखिर में एक्टर कहते सुनाई दे रहे हैं कि- इस समंदर ने मछलियों से ज्यादा खून-खंजर देखें, शायद इसी लिए इसे लाल समंदर कहते हैं.

वीडियो में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं, जिसे देखने को बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और हाई हो सकता है. फिल्म की इस झलक को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. अब इस झलक को देखने को बाद दर्शकों बेसब्री से इसके टीजर और ट्रेलर का इंताजर कर रहे हैं.

Devara Part-1: जाह्नवी कपूर भी निभा रही लीड रोल

बता दें कि, देवारा एक पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म है. इसमें जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. ये फिल्म दो भागों में रिलीज होगी. फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जाह्नवी कपूर नजर आने वाली है. इसके अलावा फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इसके अलावा श्रीकांत मेका, टॉम शाइन चाको, नारायण भी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

इस दिन रिलीज होगा फिल्म का पहला पार्ट

इस पैन इंडिया फिल्म का पहला भाग इसी साल 4 अप्रैल को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगा. फिल्म को नंदामुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत किया गया है. जबकि इसे एनटीआर आर्ट्स और युवासुधा आर्ट्स के बैनर तले नियंत्रित किया गया है. ये फिल्म मिकिलिनेनी सुधाकर और हरि कृष्ण के निर्मित है.

ये भी पढ़ें: Bihar: घात लगाए बदमाशों ने लूट के इरादे से युवक को मारी गोली

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar