
Raid 2 Release Date Out: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अजय देवगन (Ajay Devgan) फिल्म की शूटिंग भी शूरू कर चुके हैं। आज (6 जनवरी) रेड 2 के डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया है। फिल्म के पोस्टर को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
कब हो रही है ‘अमय पटनायक’ की वापसी?
‘रेड’ फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए अजय देवगन को काफी प्यार मिला था। उसके बाद से ही फैंस को रेड 2 (Raid-2) मूवी का इंतजार था। लोगों ने ‘रेड 2’ के सिक्वल की मांग की थी। 6 साल के लंबे इतंजार के बाद रेड के मेकर्स ने आखिरकार अपने फैंस को खुशखबरी दे ही दी। टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर रेड 2 का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘इतंजार खत्म हुआ। अजय देवगन रेड 2 में आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापस आ गए हैं। 15 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर एक और सच्चा मामला लाने के लिए तैयार हैं!’
‘रेड’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर मचाया था धमाल
अजय देवगन के रेड 5 साल पहले 16 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी। ‘रेड’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। मूवी ने 153.62 करोड़ की शानदार कमाई भी की थी। फैंस अजय देवगन के किरदार को देख कर काफी इंप्रेस भी हुए थे। अजय देवगन ईमानदार और बहादुर सरकारी अफसर के रोल में फैंस को खूब भाए थे।
ये भी पढ़ें: Hit and Run Case: भीषण हादसे में एक की मौत, दो घायल
देश के कई हिस्सों में होगी शूटिंग
अजय देवगन ने मुंबई में शूटिंग शुरू कर दी है। मूवी का पहला पार्ट मुंबई में पूरा होगा। लेकिन इसके बाद देश के और भी कई हिस्सों में शूटिंग होगी। बता दें कि मुबंई के बाद अजय देवगन अपनी मूवी के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान भी जाएंगे। इस मूवी को राजकुमार गुप्ता डायरेक्ट करने जा रहे हैं।
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK