Bihar Crime: कैमूर में साइबर ठगों ने की छह लाख रुपये की ठगी

Cyber crime in Kaimur

Cyber crime in Kaimur

Share

Cyber crime in Kaimur: कैमूर में साइबर ठगों ने महिला सिपाही के पति को निशाना बनाया है। ठगों ने उनसे तकरीबन पांच लाख रुपये की ठगी की है. वहीं एक अन्य व्यक्ति के एकाउंट से भी एक लाख चालीस हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ठगी की इन घटनाओं की जांच में जुटी है।

Cyber crime in Kaimur: खाते से उड़ाए एक लाख चालीस हजार

ख़बर कैमूर जिले के भभुआ से है। यहां साइबर ठगों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया। पहला मामला मोहनियां थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी ठाकुर पंकज कुमार सिन्हा से जुड़ा है। इनके एक लाख 40 हजार रुपये खाते से साइबर ठगों ने उड़ा दिए।

महिला सिपाही के पति से भी 4 लाख 90 हजार की ठगी

वहीं दूसरा मामला भभुआ में सिपाही के पति विश्वनाथ साहू से जुड़ा है। विश्वनाथ मधुबनी के रहने वाले हैं। उनके भी क्रेडिट कार्ड से 4 लाख 90 हजार रुपया साइबर ठगों द्वारा खाते से उड़ा दिए गए। बताया गया कि मामले में पुलिस अधिकारी बनकर ठगों ने पैसों की मांग की।

पुलिस कर रही जांच

भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि साइबर थाने में दो मामले आए हैं एक महिला पुलिसकर्मी से जुड़ा है, जो भभुआ में तैनात है। जिससे ठगों ने चार लाख 90 हजार ठग लिए हैं। दूसरा मामला मोहनिया थाना के अमरपुरा के रहने वाले ठाकुर पंकज सिन्हा का है। जिसके खाते से 1.40 लाख रुपया निकासी कर लिए गए। दोनों मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: ट्रक चालक को बांध ट्रक लेकर फरार हुए बदमाश

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar