
New Year Guideline in Rajasthan
नया साल आने में अब कुछ ही दिन बाकी है। कुछ लोगों ने इस नए साल में जश्न मनाने के लिए तैयारियां अभी से शुरु कर दी है। वहीं राजस्थान(New Year Guideline in Rajasthan) पुलिस ने भी नए साल के लिए अपनी पूरी तैयारियां कर ली है। अगर आपका भी नए साल में बाहर जाकर जश्न मनाने का प्लान हैं तो जरा इस गाइडलाइन पर जरुर गौर कर लीजिएगा।
जारी हुई नई गाइडलाइन
नए साल की तैयारियों के बीच राजस्थान पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यदि कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उस पर सख्त कार्रावाई होने की जानकारी सामने आई है। इस गाइडलाइन के अनुसार यदि कोई व्यक्ति ड्रिंक एंड ड्राइव मामले के तहत पकड़ा जाता है, तो उस मामले में उस पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लग सकता है. रेंज के प्रत्येक थाना क्षेत्र में हथियार के साथ पुलिस जवान तैनात रहेंगे. जगह-जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, 31 दिसंबर की रात कई जगहों पर पुलिस बेरीकेड्स लगाकर जांच करेगी।
पूरी हुई जश्न की तैयारी
देशभर में 31 दिसंबर की रात जश्न के साथ मनने वाली है। इस संबंध में शहर के होटल रेस्टोरेंट और मैरिज गार्डन में तैयारियां पूरी हो चुकी है। ऐसे में इनमे से जिस स्थानों पर शराब पार्टी का आयोजन होने वाला है। उसके लिए आयोजकों ने तैयारी के रुप में पहले से ही लाईसेंस ले लिए है।
डीजे बजाने वाले हो जाएं सतर्क
यदि आप ऐसा सोच रहे हैं कि आप देर रात तक डीजे बजाने का लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानकारी काफी काम आने वाली है। बता दें कि देर रात तक डीजे बजाने पर मनाही है। इस नियम का भी उल्लंघन करने पर आपके ऊपर कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़े: WFI Controversy: विनेश फोगाट ने किया बड़ा ऐलान, ‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर रही वापस’
Follow Us On:https://twitter.com/home