
Dairy and Cattle Expo Attraction: रिश्ते में तो तीस हजार बच्चों का बाप लगता है घोलू-टू। एक दिन में 10 लीटर दूध पीता है। सर्दियों में देशी घी मिलाकर तो गर्मियों में सरसों के तेल से इसकी मालिश की जाती है। ये सारी बात हम नहीं घोलू-टू के मालिक कहते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर घोलू टू है कौन। हम आपको बता दें कि कि घोलू-टू एक भैंसे का नाम है।
Dairy and Cattle Expo Attraction: बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो में आया
इन दिनों बिहार की राजधानी पटना में बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन बिहार के वेटनिरी कॉलेज के मैदान में हो रहा है। इसी में हरियाणा के पानीपत में रहने वाले किसान पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित नरेंद्र सिंह तोमर भी आए हैं। वो अपने साथ एक भैंसा लाए हैं। उसी का नाम है घोलू-टू।
खींच रहा लोगों का ध्यान
मुर्रा नस्ल का ये भैंसा लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। वजह से इसकी शानदार कदकाठी। इस भैंसे की लंबाई 14 फीट और ऊंचाई 5.5 फीट है। इसका वजन 16 क्विंटल है।
हर रोज का खर्च दो हजार रुपये
इसका शरीर चमकदार है। वकौल नरेंद्र सिंह इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये है। वो कहते हैं कि मुर्रा नस्ल का ऐसा भैंसा विश्व में दूसरा नहीं है। यह सुबह शाम पांच-पांच लीटर दूध पीता है और 30 किलो हरे चारे के साथ मिश्रित भोजन करता है। इसे ड्रायफ्रूट भी खिलाए जाते हैं। इसका प्रतिदिन का खर्चा दो हजार रुपये है। इस भैंसे के चार युवा बच्चे और हैं और ये दो भाई हैं। सब फुर्तीले हैं लेकिन घोलू-टू जैसा कोई नहीं।
घोलू-टू की मां रानी देती 26 लीटर दूध
उन्होंने बताया कि अगर अनुमान लगाएं तो यह अब तक 30 हजार बच्चों का बाप बन चुका है। उनके अनुसार इसके सीमन से पैदा होने वाली भैंसे तकरीबन रोज 20 लीटर दूध देती हैं। इसके सीमन का मूल्य 300 रुपये है। उन्होंने बताया कि ऐसे भैंसे की नस्ल के सीमन से अधिक दूध देने वाली नस्ल पैदा होती है। इसकी मां का नाम रानी है जोकि हर रोज 26 लीटर दूध देती है। उन्होंने बताया कि वह अपने पिता और दादा से भी ज्यादा सेहतमंद है। तोमर के मुताबिक घोलू-टू के सीमन की डिमांड विदेश में भी है। वहीं नरेंद्र के मुताबिक वह घोलू-टू का सीमन बेचकर हर साल लगभग 25 लाख रुपये कमा लेते हैं।
ये भी पढ़ें: Redmi Note 13 Series: भारत में जल्द लॉन्च रेडमी 13 नोट सीरीज
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar