Darbhanga: पुलिस से बचने को पानी भरे गड्ढे में छुपा, अगली सुबह मिला शव

Death in Baheda

Death in Baheda

Share

Death in Baheda: दरभंगा में पुलिस से बचने के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी। दरअसल वो छुपने के लिए जिस पानी से भरे गड्ढे में उतरा वहां जलकुंभी थी। इसी जलकुंभी में वो फंस गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और रोड जाम किया। बताया जा रहा है कि मृतक पेड़ से ताड़ी उतारकर बेचता था।

Death in Baheda: बहेड़ा थाना क्षेत्र की घटना

घटना दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ गांव स्थित पासीखाना चौक के पास की है। यहां गांव के संजीत सहनी, रंजीत सहनी एवं सत्यनारायण महतो आपस में बात कर रहे थे। तभी पुलिस के गश्तीदल की गाड़ी वहां पहुंची। पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे। पुलिस ने इस दौरान रंजीत सहनी का मोबाइल छीन लिया लेकिन तीनों भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस से बचने को एक पानी भरे गड्ढे में छिप गए।

घर नहीं पहुंचने पर शुरू हुई तलाश

पुलिस के जाने के बाद रंजीत और संजीत को अपने घर पहुंच गए लेकिन सत्यनारायण महतो अपने घर नहीं पहुंचा। इस पर सत्यनारायण के घर वालों ने उस पानी से भरे गड्ढे में उसकी तलाश की। गड्ढे में जलकुंभी होने से सफलता नहीं मिली।

जलकुंभी में फंस गया था

इसके बाद सुबह जेसीबी की मदद से जलकुंभी को हटाया गया। इसके बाद जाल डाला गया। इसमें सत्यनारायण महतो का शव मिला। बताया गया कि जलकुंभी की वजह से सत्यनारायण गड्ढे में फंस गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बेनीपुर-बिरौल मार्ग जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें: Bihar: ये कैसा प्यार… प्रेमिका की मां के डर से प्रेमी ट्रेन पकड़कर फरार

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

अन्य खबरें