The Kapil Sharma Show: खत्म हुई कपिल और सुनील ग्रोवर की लड़ाई! इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी वापसी

the kapil Sharma show sunil grover is back in kapil sharma show news in hindi
The Kapil Sharma Show
कॉमेडियन कपिल शर्मा(The Kapil Sharma Show) एक बार फिर अपने शो को लेकर के सुर्खियों में नजर आ रहे है। आपको बता दें कि काफी समय के बाद एक बार फिर कपिल शर्मा लोगों को एक बार फिर से हसाने के लिए आ रहे है। अब तक कपिल के फैंस ने उनके द्वारा पेश किए गए चुटकुलों का मजा सिर्फ छोटे पर्दे पर किया है। लेकिन अब फैंस के लिए कुछ नया पेश किया जा रहा है।
शो में हुई सुनील ग्रोवर की वापसी?
काफी समय पहले एक विवाद के चलते सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा अलग हुए थे। जिसके बाद से ही दोनो ने अपनी एक अलग राह तय की थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कपिल और सुनील ग्रोवर दोनो के एक साथ वापसी की बात कही जा रही है। अगर आपको अब भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा तो बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स की ओर से पेश किया गया है।
नेटफ्लिक्स ने किया वीडियो शेयर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें पहली एंट्री कपिल शर्मा की होती है। दूसरी एंट्री में ही सुनील ग्रोवर ने एंट्री इस वीडियो में की आपको बता दें कि वीडियो में दोनो कॉमेडियन कहते हुए नजर आ रेह हैं कि मैं आ रहा हूं नेटफ्लिक्स पर कपिल के इस लाइन को बोलते ही सुनील ग्रोवर भी इस लाइन को रीपिट करते हुए दिखाई दे रहें है। इसके बाद वीडियो में तमाम उन किरदारों की एंट्री जैसे कृष्णा अभीषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूर्ण सिंह की भी एंट्री होती है। सभी वीडियो के अंदर आपस में ही कॉमेडी करते हुए नजर आते है।
एक बार फिर कपिल के साथ काम करेंगे सुनील ग्रोवर?
कपिल शर्मा शो से सुनील ग्रोवर की एग्जिट होने के बाद से ही फैंस द्वारा उनकी वापसी की मांग उठ रही थी। लेकिन नेटफ्लिक्स द्वारा जारी की गई इस वीडियो से यह तो साफ होता है कि आखिरकार एक बार फिर दोनो एक्टर और कॉमेडियन एक साथ काम करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023 ‘बिना शर्त किसी को नहीं देंगे समर्थन’,मतगणना से पहले बसपा का एलान