Biharराज्य

सोनपुर मेलाः डीजी ने किया पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन

Sonpur Fair: वैशाली के सोनपुर मेला में बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल के डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर ने यह उद्घाटन किया। इस अवसर पर डीजी दर्जन भर आईपीएस अधिकारियों के साथ पहुंचे। उन्होंने बिहार पुलिस प्रदर्शनी का मुआयना किया। इसके बाद डॉग दस्ते की विशेष कार्रवाई देखी। इसमें पुलिस के कुत्ते ने एक डमी बम को डिफ्यूज करने का काम किया।

Sonpur Fair: अन्य पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद

इसके बाद सोनपुर मेले के मुख्य पंडाल से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर के अलावा एडीजी सुनील कुमार, एडीजी सुधांशु कुमार, एडीजी संजय सिंह, एडीजी पारस नाथ, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी जितेंद्र कुमार के साथ सारण एसपी गौरव मंगला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

30 नवंबर से नहीं कटेगा फिजिकल चालान

मंच से सभा को संबोधित करते हुए डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर ने बताया कि आने वाले 30 नवंबर से कोई भी फिजिकल चालान नहीं कटेगा। मोटर व्हीकल एक्ट में उल्लंघन के लिए पूरी तरह डिजिटल रूप में काम होगा। बिहार पुलिस की कैशलेस सेवा होगी। रोड पर ट्राफिक पुलिस नहीं रोकेंगे। सीधा डिजिटल चालान काटेंगे।

Sonpur Fair: बिहार पुलिस सेवा का होगा विस्तार

डीजी ने बताया कि प्रतिदिन हमारे कॉल सेंटर पर आने वाले हजारों कॉल का रिस्पॉन्स टाइम साढ़े सत्रह मिनट है। इसका दूसरा फेज आ रहा है जिसका और व्यापक विस्तार होगा। उसका रिस्पॉन्स टाइम और कम होगा। इमरजेंसी सेवाएं बढ़ाई जाएंगी, अग्निशमन सेवा का भी कन्वर्जेंस हो रहा है, मर्ज एरिया और बढ़ेंगे। लगभग 1200 फोर व्हीलर और 450 मोटरसाइकिल इमरजेंसी कॉल अटेंड करती रहेंगी।

रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार

ये भी पढ़ें: भागलपुर पुलिस लाइनः विभागीय संवेदनहीनता से गई मेरे भाई की जान-विवेक

Related Articles

Back to top button