Biharराज्य

वैशालीः कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को गए तीन दोस्त डूबे

Death due to Drowning: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में स्नान करने गए तीन दोस्तों में से दो की डूबने से मौत हो गई है। मौत के बाद दोनों के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों बचपन के दोस्त थे।

Death due to Drowning: दो ने तोड़ा दम, तीसरा ठीक

बताया गया कि तीन दोस्त सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जिले के बिदुपुर क्षेत्र में एक साथ गंगा स्नान को पहुंचे। घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा पंचायत के गोपालपुर गंगा घाट की है। तभी तीन दोस्त गंगा में डूब गए। इनको गंगा से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे की हालत सही है।

Death due to Drowning: दो दोस्त मथुरा चक गांव निवासी

पहले मृतक की पहचान मथुरा चक गांव निवासी सुरेश दास के 25 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। दूसरा मृतक 18 वर्षीय मंजय कुमार है। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वहीं, मथुरा चक गांव निवासी अमरनाथ दास का 15 वर्षीय पुत्र मंदीप कुमार भी डूबा था, लेकिन उसे बचा लिया गया है।

Death due to Drowning: दोनों की चल रही थी शादी की बात

दोनों मृतकों की शादी की बात चल रही थी। दोनों एक हीं साथ गोपालपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गए थे। इधर, घटना के बाद नगर थाना के पुलिस अधिकारी सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। इस संबंध में बिदुपुर सीओ रविराज ने बताया कि स्नान करने के दौरान डूबने से दो की मौत हुई है। जो भी आवश्यक कार्रवाई है, की जा रही है।

रिपोर्टः प्रभंजन कुमार, संवाददाता, वैशाली, बिहार

ये भी पढ़ें: आस्था या अंधविश्वासः हाजीपुर के कोनहारा घाट पर लगता भूतों का मेला!

Related Articles

Back to top button