Justice Fatima Beevi: सुप्रीम कोर्ट की पहली जज के निधन पर शोक संदेश में PM मोदी ने क्या कहा ?

PC: KeralaGovernor@X
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली महिला जज (First Women Justice) और तमिलनाडु की पूर्व गवर्नर जस्टिस फातिमा बीवी (Fatima Beevi) का गुरूवार को निधन हो गया था. शुक्रवार को फातिमा बीवी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दुख प्रकट किया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X, पूर्व में Twitter) पर जारी बयान में पीएम मोदी की ओर से कहा गया है, “जस्टिस एम फातिमा बीवी के निधन से दुखी हूं. वे सच्चे अर्थों में मार्गदर्शक थीं. अपनी असाधारण यात्रा में उन्होंने कई बाधाओं और चुनौतियों का सामना किया और आगे बढ़ीं. वे महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत थीं. क़ानून के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा सराहा जाएगा. उनके परिवार और मित्रजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.”
केरल के एक निजी अस्पताल में गुरुवार को जस्टिस एम फातिमा बीवी का निधन हो गया था. वे 96 वर्ष की थीं.