DA Hike in Bihar: बिहार कैबिनेट का सरकारी कर्मियों को तोहफा, महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी

DA Hike in Bihar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राजधानी पटना के अंदर बिहार कैबिनेट की मीटिंग हुई, जहां बिहार सरकार ने लगभग 40 एजेंडों पर मुहर लगाई है। इस दौरान प्रदेश के सरकारी कर्मियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर भी एक अहम फैसला लिया गया है।
महंगाई भत्ता (DA) को 4 फीसदी बढ़ाने की मंजूरी
सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार कैबिनेट की बुधवार को बैठक हुई। जहां बिहार के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करते महंगाई भत्तें को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया।
पेंशन भोगियों का भी बढ़ा महंगाई भत्ता
बिहार के सरकारी कर्मियों के साथ साथ सरकारी पेंशनभोगियों पर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने सरकारी पेंशनधारीयों का महंगाई भत्ता भी चार फीसदी बढ़ा दिया गया है। उनका महंगाई भत्ता भी 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर दिया गया है।
प्रखंड परिवहन योजना पर लगी मौहर
बिहार में यातायात को लेकर काफी समय से चल रही बेहस पर संज्ञान लेते हुए नीतीश कैबिनेट ने 3600 नई बस खरीदने का प्रस्ताव रखा है। बता दें कि इस योजना के तहत प्रति बस 5 लाख का अनुदान दिया जाएगा। प्रखंड स्तर पर लाभ लेने वालों में दो अनुसूचित जाति के दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के एक पिछड़ा वर्ग के एक अनुसूचित जनजाति के और एक अल्पसंख्यक समुदाय से होगें।
घर बनाने के लिए सरकार देगी 1 लाख 20 हजार रुपये
जातीय गणना में लगभग 94 लाख गरीब परिवार सामने आने पर सरकार ने गरीब तबके को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गणना के मुताबिक राज्य में 39 हजार परिवार झोपड़ी में रहते हैं। जहां अब उन्हें भी मकान बनाने के लिए 120000 देने की मंजूरी मिली है। राज्य की नीतीश सरकार उन सभी परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार के लिए किस्तों में दो लाख रुपये उपलब्ध कराएगी।
FOLLOW US ON https://twitter.com/HindiKhabar