राष्ट्रीय

जवानों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल पहुंचे पीएम मोदी

Narendra Modi: देशभर में आज दिवाली के त्योहार को लेकर धूम है. हर कोई इस जश्न में शामिल है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिवाली का जश्न मनाने हिमाचल प्रदेश में लाहौल और स्पीति जिले के लेप्चा पहुंचे हैं.

पीएम मोदी दिवाली का जश्न देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ मना रहे हैं. सोशल मीडिया वेबसाइट ​एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक हैंडल से किए एक पोस्ट में यह जानकारी दी गई है.

पीएम मोदी ने लिखा, ”अपने बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए मैं हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचा हूं.”

ट्वीट में उन्होंने जवानों के साथ बातचीत करते कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं.

भारत-चीन सीमा पर स्थित लेप्चा से कुछ दूर तिब्बत का इलाक़ा शुरू हो जाता है.

इन तस्वीरों में वे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की वर्दी पहने हुए हैं. वे अधिकारियों से बातचीत भी कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने इसके अलावा देश के आम लोगों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ”अपने सभी परिवारजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनाएं.”

Related Articles

Back to top button