Bihar News: श्रीबाबू को हमेशा किया जाएगा याद, पखवाड़ा समापन समारोह में बोले तेजस्वी

Share

Bihar News: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री और बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के मौके पर मनाया जा रहा पखवाड़ा का आज सफलतापूर्वक समापन किया गया। बता दें कि राष्ट्रीय जतना दल ने इस कार्यक्रम को आयोजित किया था। इस मौके पर पार्टी से जुड़ें नेताओं ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित की और उनके व्यक्तित्व को बारे में चर्चा की। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि श्री बाबू अपने मुख्यमंत्री काल में बिहार के विकास की एक लम्बी रेखा खिची थी।

Bihar News: याद आएंगे बिहार केसरी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीबाबू को मंदिरों में दलित का प्रवेश और जमीदारी प्रथा के उन्मुलन जैसे क्रांतिकारी निर्णयों के लिए हमेशा याद किया जायेगा। उन्होनें आगे कहा कि राजद ए टू जेड की पार्टी है। किसी के भी साथ यदि अन्याय होगा तो राजद उसके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम दिल से चाहते हैं कि भूमिहार समाज हमारे साथ रहे।

हिन्दू-मुस्लमान कह लेते हैं वोट

तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग हिन्दू और मुस्लमान कह कर वोट लेते है उसका साथ देना है या जो नौकरी देने की बात और बिहार को आगे ले जाने की बात कह रहे हैं उसका साथ देना है। उन्होंने बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर कहा कि जिन लोगों ने नौकरी के नाम पर वोट दिया है उन्हें नौकरी मिलना शुरू हो गया है। लेकिन जिन लोगों ने धर्म और हिन्दू-मुस्लमान के नाम पर वोट दिया उनको क्या मिला उनको महंगाई, बेरोजगारी और बुलडोजर मिला।

(रिपोर्ट- सुजीत कुमार)

ये भी पढ़ें- Freedom Fighter: बिहार सरकार ने की थी कोशिश, खत्म हुआ इंतजार, मिलेंगे ब्याज सहित पेंशन की राशि