
Nalanda Open University: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एक्सप्लोरिंग एक्सीलेंस इन मैथमेटिकल साइंसेज का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल ने बिहार में शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में गायब रहने वाले बच्चों का नाम काटे जाने पर नाराजगी जाहिर की।
Nalanda Open University: ‘बच्चों के घर जाकर जानना चाहिए कारण’
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी बड़े गर्व से बयान देते हैं कि सरकारी विद्यालय में बच्चों का नाम काटा गया है। इस प्रकार की कार्रवाई बच्चों पर नहीं होनी चाहिए। इस प्रकार की कार्रवाई करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे किस स्थिति में स्कूल नहीं जा रहे हैं, शिक्षको को उनके घर जाकर जानने की जरूरत है।
Nalanda Open University: नामचीन गणितिज्ञ ले रहे हिस्सा
उन्होंने कहा कि कॉन्फ्रेंस में देश-दुनिया के नामचीन गणितज्ञ शामिल हो रहे हैं. आजादी के बाद यह पहला मौका है कि दुनिया के गणितज्ञों का महा समागम नालंदा में हो रहा है। उनके द्वारा गणित की नवीनतम पद्धतियों और प्रौद्योगिकी का उपयोग कर नवीन लचीली प्रणाली विकसित करने के लिए गहन चिंतन मंथन किया जा रहा है।
Nalanda Open University: दीप प्रज्ज्वलित कर राज्यपाल ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस कार्यक्रम में करीब 200 से अधिक गणितज्ञ शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर विश्वविदयालय के तमाम अधिकारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार
ये भी पढ़ें: पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका