Biharराजनीतिराज्य

पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठीं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका

Aanganwadi Sevika: बिहार की आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर हैं। शनिवार को किशनगंज जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल के समीप राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया।

Aanganwadi Sevika: टाउन हॉल के पास किया प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि शहर के रूईधासा मैदान से जुलूस लेकर सेविका सहायिकाओं ने टाउन हॉल के समीप पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरने पर बैठी  आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने 5 सूत्री मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं धरना प्रदर्शन कर रही सेविका सहायिकाओं ने कहां कि आगामी 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक बिहार विधानसभा घेराव करेंगी।

Aanganwadi Sevika: भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया समर्थन

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने धरने पर बैठी सेविका सहायिकाओं का समर्थन किया और इनकी मांगों को सही बताया। बताया जा रहा है कि धरना प्रदर्शन के बाद सेविका सहायिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

रिपोर्ट- इमामुद्दीन, संवाददाता, किशनगंज, बिहार

ये भी पढ़ें: बिहार: हथियार के बल पर रंगदारी मांगने का आरोप

Related Articles

Back to top button