खेल

गौतम गंभीर ने ‘हिटमैन’ की जमकर तारीफ, पढ़ें

वर्ल्ड कप 2023 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए रोमांचक मैच में भारत के जीत के बाद  गौतम गंभीर ने कहा है कि रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों को क्रेडिट के लिए आगे कर देते हैं, खुद हमेशा पीछे रहते हैं। यह रोहित शर्मा की सबसे बड़ी खूबी है। गौतम गंभीर ने यह बयान इंग्लैंड पर भारत की प्रचंड जीत के बाद दिया। भारत ने पहले खेलते हुए 229 रन बनाए। जवाब में अंग्रेज 129 पर ऑल आउट हो गए।

भारत ने 100 रन से मैच जीत लिया। रोहित शर्मा को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले, सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाले, सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले और सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

रोहित शर्मा ने 6 मैच में भारत के लिए सर्वाधिक 398 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 छक्के जड़े हैं। इस वर्ल्ड कप में हिटमैन से ज्यादा छक्के कोई बल्लेबाज नहीं लगा सका है। रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वाधिक 43 चौके जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 119.16 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। गौतम गंभीर ने कहा कि दूसरों को टीम की जीत का क्रेडिट देने वाले रोहित शर्मा एक निःस्वार्थ कप्तान हैं।

Related Articles

Back to top button