
लखनऊ में खेले गए भारत और इंग्लैंड मैच में विराट कोहली का खाता नहीं खुला और उधर आलोचकों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अनाप-शनाप लिखना शुरू कर दिया। 32 वर्ल्ड कप पारियों में पहली बार विराट बगैर रन बनाए आउट हुए। दरअसल डॉट गेंद के बीच विराट ऑफ द मार्क होना चाहते थे।
डेविड विली का शिकार हुए कोहली
विराट ने पैरों का इस्तेमाल किया और आगे निकल कर आए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने गेंद की लेंथ छोटी कर दी। इस वजह से विराट गेंद की पिच तक नहीं पहुंच सके और डाउन द ग्राउंड शॉट खेलने के प्रयास में मिड ऑफ को कैच दे बैठे। गेंद बल्ले के काफी ऊपर लगी। बेन स्टोक्स ने आसान कैच पकड़ लिया।
गेंदबाजों के अनुकूल विकेट पर विराट शतक तो दूर की बात
सोशल मीडिया पर विराट कोहली की आलोचना का दौर शुरू हो गया। आलोचक कह रहे हैं कि लखनऊ की इकाना विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी। इसलिए विराट कोहली से रन नहीं बने। उन्हें बल्लेबाजी के लिए सिर्फ फ्लैट ट्रैक चाहिए होता है। गेंदबाजों के अनुकूल विकेट पर विराट शतक तो दूर की बात है, खाता भी नहीं खोल पाते।
सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल
भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 230 का लक्ष्य दिया था। जवाब में अंग्रेज 129 पर ऑल आउट हो गए और टीम इंडिया ने 100 रन से मैच जीत लिया। इस जीत के बावजूद विराट की आलोचना का दौरा नहीं थम रहा। ऐसा लग रहा है मानो आलोचक विराट की एक नाकामी के इंतजार में बैठे थे। विराट को नीचा दिखाने के लिए कई तरह के मीम्स भी वायरल किया जा रहे हैं।
वर्ल्ड कप में विराट का रिकॉर्ड
ऐसी निम्न मानसिकता वाले लोगों को पता होना चाहिए कि विराट कोहली ने 275 वनडे पारियों में 13437 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 48 शतक और 69 अर्धशतक आए हैं। विराट का ODI में एवरेज 57.91 और स्ट्राइक रेट 93.63 है। विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 48 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इस वर्ल्ड कप में भी विराट 1 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 354 रन बना चुके हैं।
तेंदुलकर के 27 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी
183 रन विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के साथ ही विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के सचिन तेंदुलकर के 27 जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऐसे में एक असफलता के लिए विराट कोहली को नीचा दिखाने का प्रयास अगले मैच में औंधे मुंह गिर जाएगा। जब विराट रंग में वापस आएगा।