
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया है. लखनऊ की स्लो पिच पर पहले खेलने के बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 229 रन बनाए थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी. लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 129 रनों पर सिमट गई. शमी ने चार और बुमराह ने तीन विकेट झटके. इस विश्व कप में भारत की यह लगातार छठी जीत है. इसके साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.