खेल

केशव महाराज का चौका सालों तक भूल नहीं पाएगा पाकिस्तान

भारतीय मूल के केशव महाराज ने चौका जड़कर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ 271 के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीकी टीम 9 विकेट खो चुकी थी। मोहम्मद नवाज ने 48वें ओवर की दूसरी गेंद स्टंप्स पर फ्लैट डिलीवरी रखी।

केशव महाराज ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में चौका जड़ दिया और साउथ अफ्रीका को 1 विकेट से मैच जिता दिया। विनिंग शॉट लगाते ही केशव महाराज ने अपना हेलमेट खोला और शेर की तरह दहाड़े। वह 21 गेंद पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे।

साल 1999 के बाद साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में पहली बार हराया। केशव महाराज के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पूर्वज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से ताल्लुक रखते थे। आज भी वे साउथ अफ्रीका में रहकर भारतीय रीति-रिवाज मानते हैं।

केशव महाराज भारतीय मूल के हैं और हिंदू धर्म में उनकी गहरी आस्था है. दक्षिण अफ्रीका के लिए वह लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. बीती रात जब उन्होंने विजय चौका जड़ा तो सोशल मीडिया पर रिएक्शन और मीम्स की बाढ़ सी आ गई. सभी सोशल मीडिया पोस्ट का सार एक ही था कि जो शख्स हनुमान का भक्त है और जिसके बल्ले पर ओम लिखा हुआ है, भला वह पाकिस्तान से कैसे शिकस्त खा सकता है. बहरहाल, हम सोशल मीडिया रिएक्शंस पर न जाते हुए, केशव महाराज के अब तक के सफर की चर्चा कर लेते हैं.

Related Articles

Back to top button