Birthday Special: देखिए धुरंधर कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के वर्ल्ड कप के आंकड़े…

विराट कोहली के बाद एक्टिव प्लेयर्स में दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले डेविड वॉर्नर को जन्मदिन मुबारक। डेविड वॉर्नर का जन्म 27 अक्टूबर, 1986 को हुआ था। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक जड़ चुके हैं। मौजूदा खिलाड़ियों में सिर्फ विराट कोहली ही 78 शतकों के साथ वॉर्नर से आगे हैं।
भारत में सबसे लोकप्रिय विदेशी खिलाड़ी
डेविड वॉर्नर भारत में सबसे लोकप्रिय विदेशी खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। वह हर बार शतक पूरा के बाद पुष्पा राज के अंदाज में जश्न मानते हैं, मानो मानो चाहते हों कि मैं झुकेगा नहीं। इस वर्ल्ड कप में भी डेविड वॉर्नर 2 बार शतक लगा चुके हैं।
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
वर्ल्ड कप में 6 शतक जड़ चुके डेविड वॉर्नर सचिन के साथ वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 7 शतकों के साथ रोहित शर्मा टॉप पर हैं। डेविड वॉर्नर और विराट कोहली में एक और समानता है।दोनों को कूटने के लिए पाकिस्तान बहुत पसंद आता है। डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट में लगातार 4 शतक जड़ चुके हैं। इस वर्ल्ड कप में भी उन्होंने पाक के खिलाफ 124 गेंद पर 14 चौकों और 9 छक्कों के साथ 163 ठोक दिए थे।