अपने तो अपने होते हैंः मां ने पाले बच्चे, पति-पत्नी ने पास की बीपीएससी परीक्षा

Couple’s Success in BPSC

Couple’s Success in BPSC

Share

Couple’s Success in BPSC: धर्मेंद्र, बॉबी देओल, सनी देओल जैसे फिल्म अभिनेताओं से सजी एक फिल्म आई थी। नाम था ‘अपने’ इस फिल्म का टाइटल ट्रैक काफी हिट हुआ। कल्पना कीजिए कि ये गाना यदि किसी के जीवन की सच्चाई बन जाए तो…। तो फिर निश्चित ही सफलता उसके कदम चूमेगी। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में देखने को मिला है। जहां एक परिवार की एकजुट कोशिश और मेहनत कुछ यूं रंग लाई कि परिवार से दो लोग बीपीएससी की परीक्षा पास कर टीचर बन गए। इस सफलता में जितनी मेहनत उन दोनों ने की। उतनी ही मेहनत उन दोनों की मां ने भी की।

Couple’s Success in BPSC:  पति-पत्नी ने पास की बीपीएससी की परीक्षा

बिहार का एक जिला है मुजफ्फरपुर। वहां एक ही परिवार को दो लोग हैं नीरज और ममता। नीरज और ममता पति-पत्नी हैं। इसके परिवार में खुशियों का आलम है। दरअसल दोनों बीपीएससी(Bihar Public Service Commission) की परीक्षा पासकर शिक्षक बन गए हैं। इन दोनों की मेहनत के बीच एक अनकही मेहनत की कहानी भी है। इस कहानी को आज हम आपसे रूबरू कराने जा रहे हैं।

Couple’s Success in BPSC: सफलता के पीछे की क्या है वो अनकही कहानी

एक कहावत है कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है लेकिन यहां सफल दंपत्ति के पीछे उनकी मां का हाथ है। दरअसल नीरज और ममता ने जब इस एग्जाम की तैयारी की तो उनके सामने एक चुनौती बच्चों के लालन-पालन और देखभाल की भी थी। उनकी इस चुनौती भरी राह को आसान बनाया नीरज की मां और ममता की सास ने। उन्होंने बेटे और बहू को पूरा मौका दिया कि वो इस परीक्षा के लिए जी भरकर तैयारी कर पाएं और पूरी मेहनत और लगन के साथ ये परीक्षा दें।

Couple’s Success in BPSC: घर पर लग रहा बधाई देने वालों का तांता

परिवार की समग्र कोशिश का परिणाम ही है कि नीरज और ममता बीपीएससी की परीक्षा पास कर टीचर बन गए। किसान जय प्रकाश शर्मा भी बेटे और बहु की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। उनके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। जय प्रकाश मूल रूप से बिहार के शिवहर जिले के हरपुर गांव के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: चिराग पासवान बोले, एनडीए में ऑल इज वेल