प्रेमिका के घर गया फिर नहीं लौटा, फांसी के फंदे पर मिला शव

Murder or Suicide

Murder or Suicide

Share

Murder or Suicide: कैमूर के भभुआ थाना क्षेत्र के कलौंज गांव के सिवाना में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला है। बताया जाता है कि मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी किशुन बिंद का 21 वर्षीय पुत्र राजा बाबू है।

Murder or Suicide: परिजनों का आरोप, प्रेमिका ने रात को फोन कर बुलाया था घर

राजा बाबू के परिजनों ने बताया कि रात में प्रेमिका ने फोन कर उनके लड़के को अपने घर बुलाया था। आरोप है कि करीब रात एक बजे लड़की की लड़के के घर पहुंची। उसने बताया कि आपका लड़का मेरे घर आया था। उसने मुझे देखा तो घर से भाग गया। यह बात बताकर लड़की मां वहां से चली गई।

Murder or Suicide: बेटे को रातभर खोजते रहे पिता, सुबह मिला शव

इसके बाद लड़के के पिता किशुन बिंद ने राजा बाबू की खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। आज सुबह में कलौंज गांव के सिवाना में फांसी के फंदे पर लटका हुआ उसका शव मिला है।

Murder or Suicide: मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिजनों का आरोप है की प्रेमिका के परिवार द्वारा ही लड़के की हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार

ये भी पढ़ें: ऐसा घिनौना अपराध जिसे सुन आपका पारा भी सातवें आसमान पर होगा