Uttarakhand: भगवान बदरी विशाल के दर्शन को पहुंचे एयर चीफ मार्शल, परिवार संग आशीर्वाद लिया

एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने परिवार संग बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर सिंह पंवार ने एयर चीफ मार्शल का स्वागत किया। प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने एयर चीफ मार्शल को प्रसाद भेंट किया।
आपको बतातें चलें शुक्रवार को एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने पहले चमोली जिले के जोशीमठ में स्थित नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना की। वायुसेना के अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। दर्शन करने के बाद वह भगवान नृसिंह की एक विशेष पूजा में भी भाग लिया। मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने एक विशिष्ट पूजा की। उनकी आगवानी एसडीएम/बीकेटीसी की उप मुख्य कार्याधिकारी कुमकुम जोशी ने की। एसडीएम ने उन्हें भगवान का प्रसाद भेंट किया।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया कि एयर चीफ मार्शल ने नृसिंह मंदिर के अलावा दुर्गा मंदिर, तिमुंडिया वीर मंदिर, आदिगुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के भी दर्शन किए। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, नृसिंह मंदिर के प्रभारी संदीप कपरवाण आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में पितृमोक्ष अमावस पर उमड़ी लाखों की भीड़, असम के सीएम बोले- सनातन धर्म नहीं हो सकता कभी खत्म