संकल्प यात्रा में लिया अधिकारों के लिए संघर्ष करने का प्रण

Mukesh Sehani in Saran
Mukesh Sehani in Saran: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शुक्रवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के क्रम में सारण पहुंचे। सारण में संकल्प यात्रा की शुरुआत मिर्जापुर, गोवरिया पुल से हुई। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प लिया।
‘क्यों नहीं मिल रहा आरक्षण जबकि संविधान एक और पीएम भी एक’
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि बिहार, यूपी और झारखंड के निषादों का आरक्षण, हमारा हक है। उन्होंने कहा कि हम कोई भीख नहीं मांग रहे, हक मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली और पश्चिम बंगाल में निषाद को आरक्षण मिल रहा है तो इन राज्यों में क्यों नहीं, जबकि देश के पीएम एक और संविधान एक है।
Mukesh Sehani in Saran: ‘हम एकजुट रहे तो दिल्ली भी दूर नहीं’
उन्होंने कहा कि अगर हम एकजुट रहे तो पटना और लखनऊ क्या दिल्ली भी हमारे लिए दूर नहीं है। आज बिहार के युवा आरक्षण के लिए यहां संकल्प लेते हैं और कुर्सी दिल्ली में हिलती है।
Mukesh Sehani in Saran: ‘केंद्र सरकार गलतफहमी में कि निषादों का वोट खरीद लेंगी’
मिर्जापुर, गोवरिया पुल के बाद यह यात्रा तरैया प्रखंड मैदान पहुंची। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज सभी संघर्ष का संकल्प ले रहे हैं और यही संकल्प निषादों के उज्जवल भविष्य को तय करेगा। केंद्र में बैठी सरकार गलतफहमी में है कि फिर से निषादों का वोट खरीद लेंगे, लेकिन अब निषाद ने तय कर लिया है जो उनकी सुनेगा वे भी उन्हीं की सुनेंगे।
रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लोकसभा चुनावों को लेकर किया मंथन