
Lady Inspector in Munger: मुंगेर में पुलिस वर्दी(Police Dress) में सोशल मीडिया के लिए वीडियो रील्स बनाना एक महिला दारोगा(Lady Inspector ) को भारी पड़ गया। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस कप्तान(SP) ने इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जाता है महिला दारोगा रील्स बनाने की शौकीन हैं और उन्हें अक्सर रील्स बनाते देखा गया है।
Lady Inspector in Munger: 2021 बैच की महिला दारोगा हैं पूजा
2021 बैच की इस महिला दारोगा के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स(Followers) हैं। इनके इनकी रील्स के ब्यूज भी मिलियन तक पहुंचते हैं। महिला दारोगा का नाम पूजा कुमारी(Puja Kumari) है। विवाद बढ़ा तो महिला दारोगा ने सोशल मीडिया एकाउंट से अपने पोस्ट डिलीट कर दिए।
Lady Inspector in Munger: पुलिस पेट्रोलिंग के समय भी बनाती थीं रील्स
बरियारपुर थाना में तैनात दारोगा पूजा कुमारी को रील्स बनाने का खासा शौक है। इन्होंने पुलिस वर्दी में ही ड्यूटी के दौरान, पुलिस पेट्रोलिंग के समय और ऑफीशियल वर्क के समय मोबाइल्स से रील्स बनाईं। उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और खूब ब्यूज मिले।
Lady Inspector in Munger: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी सहकर्मी को थमाया था कैमरा
नक्सल प्रभावित इलाके के ऋषिकुंड सहित जंगली इलाके में भी गस्त के दौरान मेडम ने अपने सहकर्मी को कैमरा थमा दिया और रील्स बनाईं। ये अपने रोज के कामों की भी रील्स सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं। मुंगेर एसपी के अनुसार इस तरह की जानकारी मिलने पर मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा, तथ्यों के आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, सीएम ने की अध्यक्षता