
बिहार(Bihar) 21 साल पहले शादी हुई लेकिन शादी के बाद पति की जगह पति के दोस्त से प्यार हो गया। मामले का पता चला तो शादी के छह महीने बाद ही पति ने पत्नी को छोड़ दिया। पत्नी भी पति के दोस्त के साथ उसके गांव चली गई। इन 21 सालों में विवाहिता और उस युवक के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने। आरोप है कि जब विवाहिता ने युवक से शादी की बात की तो युवक मुकर गया। अब विवाहिता ने युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
‘आरोपी ने पति से की थी गलत बयानी, इसलिए छोड़ा’
मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र का है। थाने में दिए गए शिकायती पत्र में विवाहिता ने बताया कि वह पति के छोड़े जाने के बाद 21 साल से क्षेत्र के भेड़िहारी टोला के धोबहा गांव निवासी विनय शुक्ला (42)(जो कि विवाहिता के पति का दोस्त था) के गांव में अलग रह रही है। इतने सालों तक विनय ने शादी करने के नाम पर उसका यौन शोषण किया। उसने मेरे पति से मेरे बारे में गलत बयानी की इसीलिए मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया था। आरोपी पहले से शादीशुदा है। शिकारपुर थानेदार रामाश्रय यादव ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ेःधरती पर बोझ हैं I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता, चांद पर भेज दोः हिमंत