खेल

भारत की वनडे वर्ल्ड कप टीम में शामिल है 3 दोहरे शतक बनाने वाले खिलाड़ी

आगामी वनडे वर्ल्ड कप को एक महीने से भी कम समय बचा है। 15 सदस्यीयों की भारतीय टीम को 5 सितंबर को मेगा टूर्नामेंट के लिए घोषित किया गया था। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम 8 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। टीम को इस बार वनडे वर्ल्ड कप में कुछ नया देखने को मिला है।

टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों में से 3 ने वनडे में दोहरे शतक लगाए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तीन बार वनडे में दोहरा शतक लगाया है। टीम के दो युवा खिलाड़ी, शुभमन गिल और ईशान भी वनडे में दोहरा शतक लगा चुके हैं।

ईशान और शुभम ने बनाए दोहरे शतक

ईशान किशन ने 2022 के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे सीरीज में 210 रनों की पारी खेली। वहीं, 2023 की शुरुआत में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रनों की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। भारत के अलावा आगामी वनडे वर्ल्ड कप में खेलने वाली नौ टीमों में दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां है, जिन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अब तक विश्व क्रिकेट में केवल आठ खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाया है। इसमें रोहित शर्मा ने तीन बार, जबकि मार्टिन गुप्टिल, क्रिस गेल, फखर जमां, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, ईशान किशन और शुभमन गिल ने 1-1 बार ऐसा किया है।

ये भी पढ़ें – पाकिस्तानी टीम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिग्गज प्लेयर को चोका रोकने में लगी चोट

Related Articles

Back to top button