पैसे और शेयर तुरंत अकाउंट में क्रेडिट होंगे, इंस्टेंट ट्रेड सेटलमेंट नियम लागू करने की तैयारी में सेबी

मुंबई, 6 सितंबर 2023 – सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) अपने ट्रेड सेटलमेंट नियमों में सुधार करने की तैयारी कर रहा है, जिसके बारे में SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने मंगलवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में बताया।
उन्होंने बताया कि SEBI अगले साल मार्च तक ट्रेड सेटलमेंट के समय को 1 घंटे करने की योजना बना रहा है, और फिर अक्टूबर 2024 तक तुरंत ट्रेड सेटलमेंट को लागू करने के लिए कदम उठाएगा।
बुच ने इस परियोजना के बारे में कहा, “ट्रेड को घंटे भर में सेटल करने की तकनीक पहले से ही है, हमें इसे केवल लागू करना है। हालांकि, तुरंत सेटलमेंट के लिए सिस्टम में कुछ सुधार की आवश्यकता है, और इसके लिए 6 से 8 महीने की तैयारी की जा रही है।”
अभी ट्रेड सेटलमेंट को लेकर T+1 नियम
ट्रेड सेटलमेंट को लेकर अभी T+1 नियम लागू है। इसमें डील्स का सेटलमेंट कारोबारी दिन यानी ट्रेडिंग डे के एक दिन बाद होता है। यानी कि अगर आप आज कोई भी शेयर खरीदते हैं तो वह डीमैट अकाउंट में कल क्रेडिट होगे। इसी तरह अगर आज कोई शेयर बेचतें हैं तो उसका पूरा पैसा कल ट्रेडिंग अकाउंट में क्रेडिट होगा।
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में T+1 सेटलमेंट सिस्टम के बारे में बात करते हुए SEBI चेयरपर्सन ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत पहला ऐसा देश है जहां T+1 सिस्टम लागू हुआ।
ये भी पढ़ें: वायबिलिटी गैप फंडिंग को बैटरी स्टोरेज सिस्टम के लिए मंजूरी, सरकार के 3,760 करोड़ खर्च होंगे