राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुलयान को 20 साल से न तो लॉन्च किया गया और न ही उसकी लैंडिंग हो पाई, जानिए पूरा मामला

Share

चंद्रयान की लॉन्चिंग और लैंडिंग पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि सफलतापूर्वक लैंडिंग हुई है लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उपर तंज कसते हुइ कहा कि राहुलयान को 20 साल से न तो लॉन्च किया गया है और न ही उसकी लैंडिंग हो पाई है। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में राजस्थान को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में नंबर एक पर आने का उल्लेख करते हुए ये बात कही है। वे बोले है कि राजस्थान में पेपर लीक हो रहे हैं और ये लोग भ्रष्टाचार के बारे में बोलते है उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए उस गाड़ी के बारे में भी संकेत दिया जिसकी ड्राइविंग सीट पर वह बैठे हैं, और उसके क्लच और एक्सेलरेटर कोई और दबा रहा है।

राजनाथ सिंह ने सोमवार को रामदेवरा में भाजपा की तीसरी परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने से पहले सभा को संबोधित किया जिसमे उन्होंने ये सारी बाते कही और यह यात्रा जो 20 दिनों में 51 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी और जोधपुर संभाग में आयोजित की जाएगी की जानकारी भी दी।

यें भाी पढ़ें-CM स्टालिन के बेटे ने दिया विवादित बयान, ‘डेंगू-मलेरिया’ से की सनातन धर्म की तुलना