बेरीनाग: स्कूल में 2 साल से गणित विषय के अध्यापक नहीं, अभिभावकों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ ज़िले से एक ख़बर सामने आई है। बता दें कि बेरीनाग क्षेत्र के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौसाला मे विगत दो वर्ष से गणित विषय का शिक्षक नहीं है। जिस कारण छात्र छात्राओं का भविष्य अंधेरे मे है। शिक्षा विभाग द्वारा दो साल से सुध तक नहीं ली, जिससे अभिभावकों द्वारा आज चौसाला के विघालय मे बच्चों व अभिभावकों ने शिक्षा विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी प्रदर्शन किया गया और कहा कि शिक्षा विभाग जल्दी गणित के शिक्षक की नियुक्ति नही होती है तो क्षेत्र के लोगों के द्वारा उग्र आन्दोलन किया जायेगा और 22 अगस्त को खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरीनाग के कार्यालय में समस्त अभिभावकों को लेकर ताला बंदी व धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदेश का पिथौरागढ़ ऐसा जिला है, जिसमें एकल शिक्षक वाले सबसे अधिक प्राथमिक विद्यालय हैं। स्कूल में कम छात्र संख्या की वजह से एक से पांचवीं तक के छात्र एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। जिले में इस तरह के 486 स्कूल हैं। जबकि अल्मोड़ा में 442, बागेश्वर में 293, चमोली में 396, चंपावत में 135, हरिद्वार में 36, नैनीताल में 228, पौड़ी में 273, रुद्रप्रयाग में 221, टिहरी में 302, ऊधमसिंह नगर में 98 एवं प्राथमिक विद्यालय उत्तरकाशी में 208 स्कूल हैं।
रिपोर्ट- प्रदीप महरा
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: लक्सर में बढ़ रहे हैं आई फ्लू के मामले, बच्चे और बड़े भी हुए आई फ्लू से संक्रमित