Advertisement

Uttarakhand: लक्सर में बढ़ रहे हैं आई फ्लू के मामले, बच्चे और बड़े भी हुए आई फ्लू से संक्रमित

Share
Advertisement

देशभर में मानसून छाया हुआ है, जहाँ एक तरफ अधिक बरसात के कारण बाढ़ की समस्या बनी हुई है, तो दूसरी तरफ आई फ्लू इंफेक्शन भी तेज़ी से फैल रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के लक्सर में इन दिनों आई फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन कई मरीज अपनी आखों की समस्या लेकर स्थानीय अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

Advertisement

ये है पूरा मामला

वैसे तो इन दिनों प्रदेश भर में आई फ्लू बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। लेकिन लक्सर और खानपुर क्षेत्रो में बाढ़ आने के वजह से यहा आई फ्लू के मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं। लक्सर और खानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी आई फ्लू पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं।

डॉ नलिंद असवाल ने बताया

लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉ नलिंद असवाल का कहना है उनके यहां सीएचसी में रोजाना तकरीबन 50 आई फ्लू के मरीज आ रहे। उन्होंने बताया कि सीएचसी पर उनके पास पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन उपलब्ध है। जो वह मरीजों को दे रहे हैं। उन्होंने आई फ्लू के मरीज से अपील करते हुए कहा की वह अपने हाथों को साफ करके रखें। एक हाथ आंख पर लगाकर दूसरी आंखों पर ना लगाएं और आंखों पर चश्मा लगाकर भी रखें।

रिपोर्टर जसवीर सिंह

ये भी पढ़ें: हिन्दू जागरण मंच द्वारा प्रमुख सचिव का पुतला दहन, मांग पूरी न होने पर सचिवालय घेराव की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *