Uttarakhand

Dehradun: जाखन गांव में आई आपदा को लेकर विधायक ने ली तहसील में बैठक

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। पानी के तेज बहाव में लोगों के मकान पानी में डूब गए हैं। बता दें कि राजधानी देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में बुधवार को ब्लॉक विकासनगर के बिन्हार क्षेत्र की मादर्सु पंचायत के दुरस्त गांव जाखन में प्राकृतिक आपदा को देखते हुए तहसील परिसर स्थित मीटिंग हॉल में विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों के साथ मिलकर एक बैठक विभिन्न विभागों के अधिकारियो की मौजूदगी में ली।

जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर से हर संभव मदद से प्रभावित परिवार को शीघ्र दी जाए। इसके साथ ही विद्युत विभाग के अवर अभियंता को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने बताया

विधायक ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है, वहीं लोगों को उनके रहने के लिए प्रत्येक परिवार चार हजार रूपए प्रति माह देने की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक द्वारा दूरभाष पर आपदा सचिव रंजीत सिन्हा से वार्ता कर पीड़ित परिवारों को रहने के लिए प्रत्येक माह मिलने वाली चार हजार रूपए की राशि को जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर पांच हजार रुपए करने की बात भी कही।

इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति बाहाल करने, बच्चों को शिक्षा हेतु आस पास के अन्य विद्यालयों में पढ़ने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। आपदा के बाद गांव की स्थिति को देखते हुए तहसील प्रशासन एवं भूवैज्ञानिक विभाग की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण करवाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि सरकार और हमारी कोशिश है कि आपदा से प्रभावित सभी लोगों को जल्द से जल्द सभी समस्या से निजात मिल सके।

रिपोर्ट- प्रविन्द्र तुली

ये भी पढ़ें: चचरेत गांव में 4 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, क्षत विक्षत हालत में मिला शव

Related Articles

Back to top button