Uttarakhand: पिरान कलियर से गायब हुआ बच्चा, घर से खेलने निकला था बच्चा

Share

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक ख़बर सामने आई है। बता दें कि हरपिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक पांच वर्षीय मासूम घर से खेलने के लिए निकला था। बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। बच्चे के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है।

ये है पूरा मामला

पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। उधर बच्चा गायब होने की जानकारी मिलते ही हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने कलियर थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। साथ ही बच्चे को तलाशने के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य जगहों के लिए भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चांदपुर फिना बस्ती जनपद बिजनौर निवासी सलमान ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कलियर में बाबा गुलाम जिलानी की दरगाह के पास वाली कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। उसका पांच वर्षीय बेटा हमजा मंगलवार को घर से खेलने के लिए निकला था, जब काफी देर बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा, तो उन्होंने अपने बेटे को दरगाह और आसपास क्षेत्र में काफी तलाश किया। लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित पिता ने पुलिस से अपने बच्चे को तलाशने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बच्चे के लापता होने के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बच्चे की तलाश में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि इसके अलावा भी कलियर से कुछ और बच्चे भी लापता हैं, उनकी तलाश में भी टीमें लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: पौड़ी: श्रीनगर रोड पर मृत मिला नेपाली युवक, पुलिस कर रही मामले की जांच