Uttarakhand: मसूरी में भारी बारिश का कहर, रिस्पना नदी में सिवरेज का गंदा पानी

Uttarakhand: मसूरी में बारिश का कहर साफ तौर पर देखा जा रहा है। मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मसूरी के रिस्पना नदी के उद्गम स्थल पर किसी असामाजिक तत्वों द्वारा सीवरेज का टैंक खोले जाने को लेकर रिस्पना नदी का पानी गंदा हो गया। जिस क्षेत्र में गंदगी और बदबू का से लोगों का हाल बेहाल हो गया।
रिस्पना नदी के उद्गम क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि सुबह के समय किसी असामाजिक तत्वों द्वारा अपने सीवरेज टैंक नदी में खोल दिए जिससे पूरी नदी का पानी काला हो गया। पूरे क्षेत्र में गंदगी का माहौल व्याप्त हो गया। उन्होंने एसडीएम मसूरी से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कर रिस्पना नदी को गंदा करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की जाये।
उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का रिस्पना नदी के पूर्ण जीवन को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे थे। परंतु कुछ लोग उनकी मेहनत पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के कारण मसूरी कंपनी गार्डन हलोक रोड के पास सड़क का एक पुष्ते गिरने से मलबा दूसरी सड़क पर आ गया। जिस मार्ग बंद हो गया वहीं एक बड़ा पेड़ भी उसकी चपेट में आने से गिर गया। वन विभाग और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और वन विभाग की टीम द्वारा पेड़ को काटकर यातायात को सुचारु किया गया।
रिपोर्ट- सुनील सोनकर
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा