हिंदी ख़बर स्पेशल

12 मिनट में 17 किमी का सफर, रैपिडएक्स ट्रेन का ट्रायल सफल

एनसीआर में रहने वालों के लिए खुशखबरी है. रैपिडएक्स ट्रेन का ट्रायल चल रहा है. साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक की 17 किलोमीटर की दूरी को रैपिडएक्स ट्रेन ने सिर्फ 12 मिनट में पूरा कर लिया है, रैपिडएक्स ट्रेन 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ी।

 खाली ट्रेन का ट्रायल रन सुबह 6 बजे से रात को 11 बजे तक चल रहा है. इस दौरान हर 15 मिनट पर ट्रेन चलाई जा रही है, ताकि टेक्निकल समस्याओं को चेक किया जा सके. जल्द ही इस कॉरिडोर पर आम लोगों के लिए ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद है।

प्रोजेक्ट से जुड़े और नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने कहा कि जब प्राथमिकता वाला सेक्शन शुरू होगा तो रैपिडएक्स ट्रेनों का सही तरीके से चलना शुरू होगा, ट्रेनों को मेनलाइन पर उसी तरह से चलाया जा रहा है, जैसे इस सेक्शन के शुरू होने के बाद चलेंगी. फिलहाल रैपिडएक्स ट्रेन दुहाई डिपो से सुबह 6 जब शुरू होती है और रात 11 बजे तक चलती है।

Related Articles

Back to top button