Viral video: युवक ने नदी के सामने लगाई उठक-बैठक, जानिए क्या है मामला

Share

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से कोहराम मचा हुआ है। नदियों का जलस्तर इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि सभी नदियों के घाट पानी में डूब रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड के कई जगह पर हादसों की ख़बर सामने आ रही है। ऐसे में ऋषिकेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के उफान में एक युवक काफी हद तक बहता चला गया। उसने खुद को किनारे तक लाने के लिए पानी में खूब हाथ-पैर चलाए। काफी समय बाद वह किसी तरह से अपने आप को संभालते हुए नदी की तेज धारा से बचकर किनारे तक पहुंच गया। जैसे ही वह किनारे पहुंचा तो वह कान पकड़कर पहले उठक बैठक करने लगा और नदी की तरफ मुंह कर माफी मांगने लगा।
यह पूरा घटना बाहर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 
आपको बता दें कि यह घटना बीते बुधवार 9 अगस्त की है। वायरल वीडियो में एक युवक हरिद्वार मार्ग पर चीला बैराज के पास बीन नदी में बहता हुआ दिख रहा है।

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, मलबे में दबी श्रद्धालुओं की कार, 5 की मौत