
OMG 2 Screening: हाल ही में ‘ओएमजी 2’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी। इस दौरान फिल्म में अहम किरदार निभा रहे अरुण गोविल भी अपनी पत्नी संग स्टाइलिश लुक में स्पॉट किए गए।
छोटे पर्दे के राम यानी अरुण गोविल को कौन नहीं जानता। अरुण गोविल कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा रहे हैं। रामानंद सागर की रामायण में राम की भूमिका निभाकर वे घर-घर फेमस हो गए थे। आज भी लोग उन्हें भगवान राम के रुप में पूजते हैं। फिलहाल अरुण गोविल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओएमजी 2’ की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं।
अरुण ‘ओएमजी 2’ में एक स्कूल प्रिंसिपल की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। फिल्म मे अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं। बीते दिन ओएमजी 2 की स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी। इस मौके पर टीवी के राम अपनी पत्नी संग नजर आए। इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
‘ओएमजी 2’ की स्क्रीनिंग में पत्नी संग पहुंचे अरुण गोविल
हाल ही में ‘ओएमजी 2’ की स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम सहित तमाम सितारे पहुंचे थे। इस दौरान अरुण गोविल भी अपनी पत्नी के साथ नजर आए। फिल्म की स्क्रीनिंग में अरुण गोविल और उनकी पत्नी मॉर्डन लुक में नजर आए। अरुण ने ब्लैक टीशर्ट और मैचिंग पैंट के साथ डेनिम जैकेट कैरी की थी तो वहीं उनकी पत्नी ने ग्रीन सिल्क शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना था।
इस मौके पर अरुण और उनकी पत्नी ने पंकज त्रिपाठी और उनकी पत्नी के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई। इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अरुण गोविल ने लिखा, “फिल्म ओ माय गॉड 2 की स्क्रीनिंग के अवसर पर मैं, मेरी धर्मपत्नी श्रीलेखा जी और अपनी धर्मपत्नी के साथ पंकज त्रिपाठी जी…” फिलहाल ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ‘ओह माय गॉड 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से टकराएगी। अब देखना होगा कि फैंस को कौन सी फिल्म ज्यादा एंटरटेन करती है।
ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने बेटी सुहाना और आलिया भट्ट से 6 घंटे तक करवाया था ये काम, करण जौहर ने किया खुलासा…