OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ के सपोर्ट में उतरे सदगुरु, यूएई में मिले 12A सर्टिफिकेट पर ऐसे किया रिएक्ट

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' के सपोर्ट में उतरे सदगुरु

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' के सपोर्ट में उतरे सदगुरु

Share

Sadhguru Support Akshay Kumar OMG 2: खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म को सदगुरु ने भी देखा है। सदगुरु को फिल्म काफी पंसद आई है। हाल ही में ‘ओएमजी 2’ को 12A सर्टिफिकेट दिया है। इस बीच फिल्म को लेकर सदगुरु ने भी रिएक्शन दिया है। 

सदगुरु ने किया ये ट्वीट

हाल ही में सद्गुरु ने एक ट्वीट किया जिसमें वे A सर्टिफिकेट के बारे में बात करते दिखे। सद्गुरु ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘ए’ सर्टिफिकेट में टीनएजर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए। ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों के बारे में जिम्मेदार तरीके से बताना ये अच्छा है। ये एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देगा जिसमें लोग निष्पक्ष होंगे जो उचित होगा।’

सदगुरु से मिले थे अक्षय कुमार

हाल ही में अक्षय कुमार सदगुरु के ईशा योग केंद्र उनसे मिलने पहुंचे थे। ऐसे में अक्षय ने सद्गुरु को अपनी अपकमिंग फिल्म भी दिखाई थी। ओएमजी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सद्गुरु अक्षय कुमार की खूब तारीफें करते दिखे थे। अक्षय कुमार ने सोमवार को अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग सिर्फ सद्गुरु के लिए रखवाई थी। इसके बाद सद्गुरु ने अपने ट्विटर पर अक्षय  की फिल्म का ‘रिव्यू’ दिया था।

यंग जेनरेशन को सीख देती है फिल्म – सद्गुरु

फिल्म देखने के बाद सद्गुरु ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा – नमस्कार अक्षय कुमार ईशा योग केंद्र में आपका आना और आपकी फिल्म ओह माय गॉड 2 के बारे में सीखना अपने आप में काफी बढ़िया एक्सपीरियंस रहा। ये फिल्म यंग लोगों को कुछ अच्छी सीख देती है। फिल्म बताती है कि अपने आप को खुद हैंडल करना चाहिए। ये शिक्षा  देती है  कि सिर्फ शिक्षा प्रणाली पर ही  नहीं  बल्कि शरीर, दिमाग और भावना पर  अपना खुद का नियंत्रण होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Don 3: ‘जाग उठा हूं मैं फिर सामने आने को’, डॉन बनकर आए रणवीर सिंह, किंग खान को किया रिप्लेस