मुझे लोगों को हंसाने से ज्यादा रुलाने में आता है मजा, आखिर क्यों कही कार्तिक आर्यन ने ये बात..

कार्तिक ने की अपकमिंग फिल्म को लेकर बात
Kartik Aaryan On SPKK: सत्यप्रेम की कथा पर बात करते हुए कार्तिक आर्यन ने कहा कि मुझे लोगों को हंसाने से ज्यादा रुलाना पसंद आता है। साथ ही कार्तिक ने अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन के किरदार पर भी बात की।
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है। इन दिनों कार्तिक अपनी फिल्म की सक्सेस के साथ अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में भी बिजी चल रहे हैं। फिल्म मे कार्तिक के लुक की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। हाल ही में कार्तिक ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म को लेकर बात की। और ये भी कहा कि उन्हें दर्शकों को हंसाने से ज्यादा रुलाने में मजा आता है।
फिल्म के लिए कार्तिक ने बढ़ाया वजन
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कार्तिक ने ‘चंदू चैंपियन’ में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि, “ फिल्म में मेरे वजन में आपको काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इसके लिए मैंने 2 महीने में अपना वजन बढ़ाया है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, लंदन में उन्होंने तेज बुखार के बावजूद ठंडे पानी में शूटिंग की थी। शूटिंग से पहले उन्होंने बुखार की कई सारी गोलियां भी खाई थी।”
मुझे हंसाने से ज्यादा रुलाने मे मजा आता है – कार्तिक आर्यन
इसी इंटरव्यू में अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा पर बात करते हुए कार्तिक ने कहा कि, मुझे किसी फिल्म में लोगों को हंसाने से ज्यादा रुलाना पसंद है। अगर आप सोनू के टीटू की स्वीटी देखते हैं, तो फिल्म के पहले 30-40 मिनट में पूरा ड्रामा है। जिसमें दोस्तों के बीच की प्योर फीलिंग्स हैं। जो आपको दोस्ती के लिए रुलाते हैं, लेकिन वो एक कॉमेडी फिल्म है तो आप कॉमेडी पर ही ध्यान देंगे। आप फिल्म की भावनाओं या ड्रामा पर उतना ध्यान नहीं देते जितना कॉमेडी पर, चाहे वह ‘लुका छुपी’ जैसी हो, जिसमें इमोशनल सीन्स पर भी कॉमेडी हावी हो गई थी, लेकिन ‘सत्य प्रेम की कथा’ के साथ ऐसा नहीं हुआ।”
बात करें कार्तिक के वर्कफ्रंट की तो ‘चंदू चैंपियन’ के अलावा कार्तिक के पास ‘आशिकी 3’ और ‘भूल भुलैया 3’ सहित कई प्रोजेक्ट हैं, जिनकी अनाउंसमेंट होना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: Katrina ने पति विक्की कौशल संग किसिंग फोटो की शेयर, मुंबई की बारिश को एंजॉय कर रोमांटिक हुआ कपल